ग्राम पंचायत बिरेंद्र नगर में 15 वे वित्त जनपद स्तर जनपद फंड की स्वीकृत राशि से नया बाजार चौक बिरेंद्र नगर बोर खनन एवं मोटर पंप स्थापना कार्य का शुभारंभ किया
June 23, 2023
लोहारा :- ग्राम पंचायत बिरेंद्र नगर में 15 वे वित्त जनपद स्तर जनपद फंड की स्वीकृत राशि से नया बाजार चौक बिरेंद्र नगर में पेयजल व्यवस्था हेतु बोर खनन एवं मोटर पंप स्थापना कार्य का शुभारंभ किया गया। जिससे स्कूली बच्चों के लिए पेयजल व्यवस्था एवं सोसाइटी में किसानो के लिए पेयजल की व्यवस्था साथी आबादी पारा वाले लोगो के लिऐ पेयजल की व्यवस्था आदिवासी पारा मुसलमान पारा के लिए पेयजल व्यवस्था साथी ही बाजार आने जाने वाले लोगो के लिऐ पेयजल के लिए पेयजल का व्यवस्था किया गया एवं सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए नया बाजार चौक में बोर खनन किया गया । जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे जनपद सदस्य महेश्वरी रामजस साहू सरपंच रोमन साहू पंच गण संतोष डेहरे मनहण धुर्वे हरिहर साहू प्रह्लाद धुर्वे राजा खान एवं सभी ग्रामवासी के उपस्थिति में भूमि पूजन कर बोर खनन का कार्य शुभारंभ किया गया।
Tags :
Share to other apps