मण्डल पांडातराई मोहगांव के शक्ति केन्द्र मोहगांव के बूथ क्रमांक 205, 206, 207 एवम् 208 मे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष की बेमिसाल उपलब्धि एवम् जनकल्याणकारी योजना को घर घर जाकर जनकल्याणकारी योजनाओं को बताया साथी सम्पर्क से समर्थन अभियान चलाया
July 05, 2023
पांडातराई मोहगांव :- मण्डल पांडातराई मोहगांव के शक्ति केन्द्र मोहगांव के बूथ क्रमांक 205, 206, 207 एवम् 208 मे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष की बेमिसाल उपलब्धि एवम् जनकल्याणकारी योजना को घर घर जाकर ग्राम रैतापारा, मोहगांव में संपर्क किया साथ ही कई विषयों को लेकर, सभी युवा साथी वरिष्ठ जन से चर्चा एवं मुलाकात हुई । संपर्क से समर्थन की लगाकार अभियान मंडल पांडातराई मोहगांव, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष परमेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व मे महामंत्री बीरबल साहू प्रदीप पुरी गोस्वामी के प्रयास एवं आदरणीय बिशेषर पटेल आदरणीय बालाराम चंद्रवंशी के मार्गदर्शन मे सभी पदाधिकारी एवं युवा मोर्चा, महिला मोर्चा के कार्यकर्ता सब एक साथ मिलकर संपर्क से समर्थन की सफलता पूर्वक अभियान चलाया जा रहा हैं। उक्त अवसर पर राजेश्वर शर्मा, विश्राम सिँह ध्रुर्वे, जलेश चंद्रवंशी, रतन लाल चंद्रवंशी, मुकुंद राम, रमेश केशरवानी, विष्णु चंद्रवंशी,निरंजन चंद्रवंशी, कैलाश चंद्रवंशी, मोतीराम रुपेश चंद्रवंशी, कपिल चंद्रवंशी, करण दानी चंद्रवंशी, रतिराम अयोध्याराम जी फेकूराम , डां शिवकुमार ,साकेत चंद्रवंशी रामेश्वर दास मानिकपुरी मानकुमारी गायकवाड़, रेखा पनागर शकुंतला टंडन पूर्व जनपद अयोध्या चंद्रवंशी, धनसाय, बनर्जी,कोमल साहू(पूर्व पार्षद) मिडिया प्रभारी एवं भारी संख्या मे ग्रामवासियो कि मौजूदगी रही।
Tags :
Share to other apps