तमरूवाय:- बूथ चलो आभियान बूथ क्र.230 तमरूवा में बूथ प्रभारी सूरज यादव ने लिया बैठक । अखिलभरतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे राष्ट्रीय महासचिव एव छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा प्रदेश अध्यक्ष छ.ग.कांग्रेस मोहन मरकाम प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार जिला अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी के द्वारा बूथ चलो अभियान के तहत विधानसभा पंडरिया क्षेत्र क्र.71 अंतर्गत बूथ क्र.230 का प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम सूरज यादव को प्रभारी नियुक्त किया गया है मंगलवार को जिला अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी ब्लॉक अध्यक्ष होरीराम साहू के मार्ग दर्शन में प्रभारी सूरज यादव के द्वारा ग्राम तमरुवा के बूथ क्र.230 में बूथ कमेटी का बैठक लेकर एव उपस्थित कार्यकर्ता से विचार विमर्श कर बूथ गठन का कार्य किया गया वही बूथ कमेटी के सदस्यो को प्रशिक्षित किया गया प्रभारी सूरज यादव ने राज्य के भूपेश सरकार सरकार के द्वारा प्रदेश में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एव क्षेत्रीय विधायक ममता चंद्राकर के द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को गिनाया वही बूथ कमेटी के सदस्यो को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वकांक्षी योजनाओं को घर घर जा कर आमजन को अवगत कराने कहा है इस अवसर सचिव जिला कांग्रेस सुरेश सिंह चौहान वरिष्ठ कांग्रेसी शिवकुमार चौहान ब्लॉक महामंत्री कांग्रेस कमेटी कुण्डा भरत साहू बूथ अध्यक्ष टीकाराम सिन्हा फिरेंद्र पूरी गोस्वामी उपसरपंच देवकी/कुलेश्वर सिन्हा शिवकुमार चंद्राकर पेखन चंद्राकर मोरध्वज सिन्हा सुरेंद्र सिन्हा रामफल सिन्हा संजीव पूरी गोस्वामी गिरीश कुमार साहू नेमचंद सिन्हा अनपूर्णा गोस्वामी नीलम सिन्हा मालती सिन्हा शारदा सिन्हा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।