झलमला,समनापुर :- कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ प्रदेश के प्रभारी कुमारी शैलजा ,छत्तीसगढ प्रदेश के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी,कैबिनेट मन्त्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार बुथ चलो अभियान के तहत बुथ क्रमांक 58 झलमला एवं बूथ क्रमांक 304 समनापुर, 305 बरबसपुर, 306नंदनी,307तितरी के प्रभारी चोवाराम साहू उपाध्यक्ष कृषि उपज मंडी कवर्धा, मंजू बंगाली जनपद उपाध्यक्ष स. लोहारा, रामचरण पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी स.लोहारा शरद बंगाली महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी स.लोहार द्वारा बाजार चौक में बुध कमेटी का बैठक लेकर,, शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को घर घर जाकर लोगों को बताने एवं प्रचार प्रसार करने कहा गया ।मतदाता सूची में नाम कटवाने एवं अपने लोगों का नाम जोडवाने बोला गया l साथ ही एक बी एल ओ तथा दो एजेंट नियुक्त किया गया और बुथ कमेटी के सभी सदस्यों को सक्रियता से काम करने को बोला गया और हर महीने बुथ कमेटी का बैठक लेने कहा गया।उक्त बैठक में बघेल सिंह मेरावी, राजेश छुरे, दयाराम डुमन सिंह, सुखराम विश्वकर्मा, राजेशदास मगरे, छोटेलाल, महवीर मेरावी,छतर सिंह, गोरेलाल यादव, हरेसिह पत्ते, धनसिह मरावी अतराम धर्वे सुखीराम धुर्वे , एवं बुथ कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहेे ।