बोड़ला:- शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक दीदी बर्तन बैंक की स्थापना के लिए नगर पंचायत परिसर बोड़ला में नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री रामचरण साहू , नगर पंचायत उपाध्यक्ष संतोष अवस्थी सभापति विसर्जन धुर्वे पार्षद ओम प्रकाश शर्मा एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी आराधना राजमणि की उपस्थिति में महिला समूह की बैठक की गयी । जिसमें 28 महिला समूह ने बर्तन बैंक के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था । जिसे लॉटरी सिस्टम के माध्यम से 28महिला समूह के नाम को लिखकर एक बॉक्स में डाला गया । और उसमें से 2 पर्ची निकाली गयी । जिस महिला समूह की पर्ची खुली उनको एक एक लाख का बर्तन शासन की योजनाओं के अनुसार लाभान्वित किया गया ।
शासन के मंशानुरूप उक्त दीदी बर्तन बैंक का उद्देश्य छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने हेतु एक व्यवस्था निर्मित की गयी है जिसे दीदी बर्तन बैंक का नाम दिया गया है प्रत्येक बर्तन बैंक में 100 व्यक्तियों के समारोह हेतु आवश्यक जरूरी संख्या में बर्तन निर्धारित दरों पर किराये में आम जनों को उपलब्ध कराया जाएगा । दीदी बर्तन बैंक के बर्तन को स्व सहायता समूह के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को सामाजिक कार्यक्रम में उपयोग हेतु दिया जाएगा । और उसके बदले में समूह को जो आमदनी होगी उससे समूह की महिलाएं सशक्त होंगी उनको आर्थिक लाभ मिलेगा इसके साथ-साथ यह बहुत बड़ा एक ऐसा कदम है जिससे महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार महिलाओं के हाथों में काम देकर उनको एक रोजगार का माध्यम दे रही है तभी कहा जाता है भूपेश है तो भरोसा के कथन को यह चरितार्थ कर रहा है और निश्चित ही इस बर्तन बैंक से महिलाओं को आर्थिक लाभ होगा । सभी अपनी आर्थिक स्थिति को और अधिक मजबूत कर पाएंगे सभी स्व सहायता समूहो ने मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल क्षेत्र के लाडले विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अकबर भाई , नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री रामचरण साहू नगर पंचायत परिवार को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया गया । ऐसी बेहतरीन योजना का जो क्रियान्वयन सरकार के माध्यम से किया जा रहा है इसमें हर एक आम आदमी एक गरीब आदमी जो समाज के अंतिम छोर पर है उसको भी सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ मिल पायेगा । और सिंगल यूज प्लास्टिक से बोड़ला शहर मुक्त हो पाएगा ।