कवर्धा शहर के वार्ड नंबर 27 में सफाई की अनियमित को लेकर वार्ड वासियों ने हीरेश पार्षद से जताई नाराजगी
August 13, 2023
कवर्धा :- कवर्धा शहर के वार्ड नंबर 27 में सफाई के अनियमित को लेकर वार्ड वासियों ने हीरेश पार्षद से जताई नाराजगी । वहीं वार्ड नंबर 27 के वार्ड वासियों का कहना है हमारे घरों के पास जो नालियां हैं जो काफी दिनों से सफाई नहीं हुई है कूड़ा करकट भरा हुआ है न तो पानी का निष्कासन हो पा रहा है और नहीं सफाई जब वर्षा होती है तो पानी नालियों में नजाकर हमारे घरों में घुस जाती है हमारे छोटे छोटे बाल बच्चे को भारी कीलतों का सामना करना पड़ता है नाली में सफाई नहीं होने के कारण डेंगू और मलेरिया जैसे खतरे हर पल मंडरा रहते हैं साथ ही साथ सांप बिच्छू का खतरा हल पर बना रहता है वहीं वार्ड वासी बिरजा का कहना है कि बरसात के दिनों में भारी बारिश के चलते वार्डों में पानी भर जाता है जिससे हमें आने जाने में बड़ी समस्या होती है वही दशरथ कांडा कहना है कि पिछले कई महीनों से नालियों की सफाई नहीं हुई है साथ ही साथ पानी निष्कासन की जगह भी नहीं है नालिया तो बना दी गई है लेकिन नालिया पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है जगह-जगह टूट चुकी है पानी नाली में बहने के बजाय सड़कों पर बह रही है हमारे नन्हे नन्हे मुन्ने बच्चों को भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है साथ ही साथ हीरेश पार्षद से जब इस विषय को लेकर चर्चा हुई तब हिरश पार्षद का कहना है कि महीने में तीन बार नाली का सफाई होता है वही हीरेश पार्षद का कहना है कि इस नाली का निर्माण पीएचई विभाग के द्वारा किया गया था वही मोहल्ले वासियों की मांग है कि इसे डिस्मेंटल कर सड़क बनाया जाय पार्षद कहना कहना है कि मैं इन वार्ड वासियों की समस्या को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा के समक्ष रख चुका हूं। साथी मंत्री जी संज्ञान में भी यह बात है । 1 माह के अंतर्गत इस के नालियों को डिस्मेंटल कर रोड निर्माण का कार्य पूर्ण होने वाला है
Tags :
Share to other apps