जिले में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के 9 स्कूल संचालित हो रहे है, जिसमें 5463 बच्चों को मिल रही है उत्कृष्ट शिक्षा
August 26, 2023
कवर्धा :- कबीरधाम जिले में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के 9 स्कूल संचालित हो रहे है, जिसमें 5463 बच्चों को मिल रही है उत्कृष्ट शिक्षा। जंगलों के बीच में रहने वाले विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति और आदिवासी समाज सहित अन्य वर्गों के लिए मैकल पर्वतों के बीच अंग्रेजी में पढ़ाई करना एक सपना जैसा था, लेकिन इस सपने को छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने साकारा कर दिया है। कबीरधाम जिले में वनांचल सहित कस्बों में भी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का विस्तार हो रहा है। कबीरधाम जिले में इस योजना की नौ उत्कृष्ट अंग्रेजी और हिन्दी विद्यालय संचालित हो रही है। इन स्कूलों में 5463 बच्चे अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ले रहे। इससे एक मजबूत छत्तीसगढ़ तैयार हो रहा है। इस योजना ने रोजगार के नए द्वार भी खोले है। इस योजना से कबीरधाम जिले में शिक्षकीय कार्य सहित गैर शिक्षकीय कार्य में लगे 392 युवाओं को रोजगार के ठोस अवसर भी मिले है।
Tags :
Share to other apps