बोडला:- कबीरधाम कलेक्टर जनमेजय मोहबे जिलेे के विभिन्न केंद्रों के निरीक्षण हेतु दौरे पर रहें। इसी दौरान कलेक्टर जनमेजय मोहबे शा. माध्यमिक शाला खरिया मतदान केन्द्र के भी निरीक्षण हेतु पहुंचे , मतदान केन्द्र का निरीक्षण करते हुए कक्षा 8 वी के बच्चों से पढ़ाई के बारे में चर्चा किये व विषय गणित का, ब्लेड बोर्ड पर कुछ सवाल दिये, जिसे एक बच्ची उठ कर सवाल का हल कर दिखाई ।. साथ ही बता दे कि कलेक्टर जनमेजय महोबे ने मतदान केन्द्र में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने जनपद पंचायत CEO को निर्देश देते सभी बालक बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।