छितापर :- विधानसभा पंडरिया क्षेत्र की सक्रिय महिला कांग्रेस नेत्री सदस्य जिला पंचायत कबीरधाम एव समाज सेवी मीना/नीलू चंद्रवंशी ने छितापर में महिला कार्यकर्ताओ की बैठक ली एव महिलाओ को स्वालंबी बनने की जानकारी दी। मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र पंडरिया के तहसील कुण्डा अंतर्गत ग्राम छितापार में इटक महिला विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष पंडरिया उमा चंद्राकर के नेतृत्व में महिला जागरूक कार्यक्रम का बैठक सदस्य जिला पंचायत कबीरधाम मीना/नीलकंठ चंद्रवंशी के मुख्यातिथि पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत कबीरधाम सीमा/आगमदास अनंत के अध्यक्षता में जिला अध्यक्ष इंटक प्रीति ठाकुर के विशिष्ट अतिथि में बैठक आहूत की गई बैठक उपस्थित महिलाओ को मीना/नीलू चंद्रवंशी ने संबोधित व हुए जागरूक करते हुए राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश में भूपेश सरकार स्व.सहायता समूह की महिलाओ की कर्ज माफी महिला समूहों को गौठन की माध्यम से रोजगार प्रदान लोन में छूट की प्रावधान की जानकारी दी उन्होंने कहा भूपेश सरकार महिलाओ को हर क्षेत्र में अग्रणी करने कार्य कर रहे मीना/नीलू चंद्रवंशी महिलाओ को जागरूक करते हुए कांग्रेस की मुख्यधारा में जोड़ने की कार्य कर रही है उक्त कार्यक्रम में मीना/नीलकंठ चंद्रवंशी के साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमाअगमदास अनंत इंटक जिला अध्यक्ष प्रीति ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष इंटक उमा चंद्राकर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कुण्डा उतरा दिवाकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस अमरजीत सलूजा प्रवक्ता जिला कांग्रेस सूरज यादव सेक्टर प्रभारी दामापुर सुखचंद भास्कर सेक्टर प्रभारी महली सनत चंद्राकर जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस रवि चंद्राकर इंटक ब्लॉक अध्यक्ष पंडरिया सरजू साकत सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहे।