पंडरिया:-छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव महज़ कुछ ही महीने शेष बचे हैं मगर अभी से राजनीतिक बिसात बिछना शुरू हो गया है। विधानसभा चुनाव के प्रबल दावेदार अपने-अपने विधानसभा में ताल ठोक कर अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं इसी क्रम में कबीरधाम जिले के ग्राम पौनी वाले विष्णु प्रसाद साहू ज़िले के निष्ठावान,ईमानदार एवं कर्मठ, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, पूर्व मंडी अध्यक्ष, पूर्व जिला साहू संघ अध्यक्ष पूर्व प्रदेश साहू संघ महामंत्री एवम अन्य कई पदों में रहकर समाज और जनता के बीच में रहकर सेवा की जो कांग्रेस पार्टी से पंडरिया विधानसभा चुनाव क्षेत्र से दावेदारी करके दावेदारों में खलबली मचा दी है। विधानसभा चुनाव में संगठन के नेतागण भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं साहू जी की राजनीतिक पृष्ठभूमि कई मायनों में काफ़ी अहम है वे विगत कई वर्षों से पार्टी में मिले हुए पदों का बड़ी ही सक्रियता व तन्मयता से निर्वहन करते हुए चले आ रहे हैं जिसके द्वारा समय-समय पर दिए गए दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा पूर्वक एवं सक्रियता से किया है श्री साहू जी काफ़ी शिक्षित एवं अनुभवी व कर्मठ नेता व वरिष्ठ समाजसेवी हैं ये समाज में काफ़ी सक्रिय रहकर वर्षों से सेवा देते हुए चले आ रहे हैं।अनेक सामाजिक कार्य में जागरूकता लाई है व समाज के लिए कई महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यो हेतु सतत प्रयासरत हैं।वे संगठन में काफ़ी लम्बे अरसे से कार्य करते हुए चले आ रहे हैं पार्टी के प्रति सदैव वफादार रहे हैं साहू जी किसी परिचय के मोहताज नहीं है इनके समर्थक पंडरिया एवम् कबीरधाम में भी काफ़ी संख्या में है वे मिलनसार व बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति है।इनके कबीरधाम और पौनी स्थित मकान में प्रदेश के कद्दावर नेताओं एवं मंत्रियों व विधायकों का आना जाना हमेशा लगा रहता है। श्री साहू जी श्री भूपेश बघेलऔर श्री ताम्रध्वज के कट्टर समर्थक भी माने जाते हैं
इसके पहले भी पंडरिया विधानसभा सीट जीतने में भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा किए हैं व विपक्ष में रहकर भी काफ़ी संघर्ष किए हैं लाठी खाए, आंदोलन किए,धरना प्रदर्शन किए, भुख हड़ताल,घेराव,किए तमाम राजीनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहे।
इसी क्रम में आज पंडरिया विधानसभा से दावेदारी करने के लिए दावेदारी फार्म लेकर दावेदारों को चौकाया हैं। पंडरिया विधानसभा से उम्मीदवार बनने की इच्छा जाहिर की है। श्री साहू जी ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।
दावेदारी से पंडरिया विधानसभा के नेताओं में खलबली मच गई है विष्णु प्रसाद साहू एक दमदार प्रत्याशी के रूप में उभर कर सामने आए हैं साहू जी के फार्म लेने से राजनीतिक समीकरण काफ़ी दिलचस्प हो गया है आपको बताते चले कि लोकतंत्र में टिकट मांगने का सबको अधिकार है मगर टिकट देने का कार्य संगठन व राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व तय करती है कि टिकट किसको दिया जाए। अभी वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के द्वारा 17 अगस्त से 22 अगस्त तक आवेदन मंगाए गए हैं ब्लॉक के माध्यम से आवेदन लिया जाएगा। टिकट किस व्यक्ति को मिलेगा ये तो भविष्य के गर्त में दबा हुआ है।लेकिन दावेदारों ने अपनी-अपनी सीट से दावेदारी कर अपनी इच्छा जाहिर कर रहे हैं।