कवर्धा - आस्था समिति द्वारा नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से शासकीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम के बारे में आस्था समिति के अध्यक्ष दौलतराम कश्यप ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक, विशिष्ट अतिथि इंद्रजीत बर्मन अतिरिक्त कलेक्टर होंगे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ के०एस० परिहार जिला संगठन राष्ट्रीय सेवा योजना, जिला कबीरधाम एवं बेमेतरा लेवन सिंह कंवर सहायक प्राध्यापक शासकीय कन्या महाविद्यालय कवर्धा होंगे । युवा संवाद का विषय पंचप्रण मे से नागरिक कर्तव्य एवं एकता एकजुटता विषय पर होगा, कार्यक्रम का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता को बनाए रखना एवं आपसी भाईचारा कायम रखते हुए, युवाओं को नागरिक कर्तव्य का पालन करना हैं, साथ ही साथ युवाओं के व्यक्ति विकास करना, जिससे जिला गांव एवं देश विकास करें, इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रख सहभागिता निभाने को कहा गया ।