अतरिया:- ग्राम अतरिया खुर्द हरीकिर्तन (झूला) कार्यक्रम हुए सामिल जिला पंचायत सभापति जलेश्वर जलु साहू। संत माता कर्मा मंदिर परिसर अतरिया खुर्द में परिक्षेत्रीय साहू संघ दामापुर के तत्वाधान में भगवान श्रीरामचंद्र हरीकिर्तन 24 घंटे (झूला) कार्यक्रम का रखा गया था जिसके समापन दिवस बेला में समाज के प्रमुखों के द्वारा सभी हरि किर्तन भजने वाले सभी मंडली का हार्दिक स्वागत अभिनंदन एवम् बधाई दिए साथ में प्रथम से पंचम इनाम का वितरण किया गया। जिसमे समाज के प्रमुख गोपाल साहू (सदस्य प्रदेश कार्यसमिति भाजपा , जिला कोरबा संगठन सहप्रभारी भाजपा ),
ग्राम अतरिया खुर्द हरीकिर्तन (झूला) कार्यक्रम हुए सामिल जिला पंचायत सभापति जलेश्वर जलु साहू।
September 09, 2023
Tags :
Share to other apps