प्रथा होडा ब्रांच पंडरिया का भव्य शुभारंभ उपभोक्ताओं को मिलेगी सुविधाएं
September 13, 2023
पंडरिया:- जिला मुख्यालय कवर्धा के बाद अब या अपने उपभोक्ताओं को सेवाएं उपलब्ध कराने प्रथा होण्डा ने अपनी नई ब्रांच का कीया भव्य शुभारंभ बीते बुधवार को जिले के की पंडरिया नगर में भी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक होंडा मोटरसाइकिल एवं स्कूटर इंडिया द्वारा अधिकृत 3S (सेल सर्विस एवं स्पेयर्स) प्रथा होंडा शोरूम का भव्य शुभारंभ 13 सितंबर दिन बुधवार को कंपनी के सेल्स हेड छत्तीसगढ़ प्रतिक सर्विस हेड-अरिजीत भट्टाचार्य क्रेड़ा के सदस्य छत्तीसगढ़ शासन कन्हैया अग्रवाल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पंडरिया तहसील के सभी पंचायत से सरपंच ,सचिव गण पंडरिया के वरिष्ठ नागरिक गण सभी इंसुरेंश /फाइनेंस कंपनी के साथी व साथ में हजारों लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे । पंडरिया तहसील के लोगों के लिए एक बड़ी उपलब्धी हासिल हुई। जहां एक ही छत के नीचे होंडा अपनी सभी सुविधाए लोगों को प्रदान करेगी।।
Tags :
Share to other apps