करपात्री जी गणेश पूजा समिति कवर्धा के द्वारा मोहल्ले के पिपलेश्वर महादेव मंदिर में शिक्षक सम्मान समरोह दिवस बड़े ही हर्षोल्लास उमंग के साथ मनाया
September 06, 2023
कवर्धा:- पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षक दिवस पर करपात्री जी गणेश पूजा समिति के द्वारा मोहल्ले के पिपलेश्वर महादेव मंदिर में शिक्षक सम्मान समरोह दिवस मनाया गया , शिक्षको के द्वारा महादेव की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया , शिक्षको ने बताया आजाद भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति के तौर पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का नाम भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा गया है, वे दर्शन शास्त्र का भी बहुत ज्ञान रखते थे, उन्होंने भारतीय दर्शनशास्त्र में पश्चिमी सोच की शुरुवात की थी, राधाकृष्णन प्रसिध्य शिक्षक भी थे, यही वजह है, उनकी याद में हर वर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है, बीसवीं सदी के विद्वानों में उनका नाम सबसे उपर है, वे पश्चिमी सभ्यता से अलग, हिंदुत्व को देश में फैलाना चाहते थे राधाकृष्णन ने हिंदू धर्म को भारत और पश्चिम दोनों में फ़ैलाने का प्रयास किया, वे दोनों सभ्यता को मिलाना चाहते थे। उनका मानना था कि शिक्षकों का दिमाग देश में सबसे अच्छा होना चाइये, क्यूंकि देश को बनाने में उन्हीं का सबसे बड़ा योगदान होता है। मंदिर समिति के अध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव ,सदस्य जितेंद्र वैष्णव , प्रवीण वैष्णव , वैभव श्रीवास्तव ,सोनू निषाद ,पप्पू शर्मा , संजय गुप्ता , रामकिशन निषाद , गोल्डी साहू , पंडित प्रांजल तिवारी , इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।
Tags :
Share to other apps