पंडरिया क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए जिला पंचायत सभापति एवं जिला महामंत्री भाजपा जिला किसान मोर्चा कबीरधाम जलेश्वर जल्लू साहू
September 28, 2023
पंडरिया:- पंडरिया क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए जिला पंचायत सभापति एवं जिला महामंत्री भाजपा जिला किसान मोर्चा कबीरधाम जलेश्वर जल्लू साहू , कुई-कुकदुर में कार्यकर्ताओं के साथ भेट मुलाकात आम मदाताओ से आने वाले विधानसभा चुनाव में पंडरिया सरकार बनाने की अपील की। कोदवागोडान में कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकत किया और उनका हाल चाल जाना। साथी छिरपानी में पूर्व जिला पंचायत सभापति सावित्री शत्रुहन साहू के निवास में कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात किया और उनका हाल चाल जाना। ग्राम तिलाईंभाठ में श्री गणेश जी का दर्शन किए और समिति के सदस्यों,भाजपा कार्यकर्ताओं से भेट मुलाकात किया गया वही ग्राम पौनी में अखंड नवधा रामायण का श्रवण कर भाजपा कार्यकर्ताओं और माता बहनों से भेट मुलाकातकर उनका हाल चाल जाना । मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में पूर्व गौ सेवा आयोग अध्यक्ष विषेसर पटेल, डाक्टर सुखचैन चंद्रवंशी,मनोज ठाकुर,पतंजलि नदकुमार यादव,नदकुमार चंद्रवंशी,भाजपा आईटी सेल मंडल संयोजक हरी बाबा साहू,अटल साहू,मिथुन निर्मलकर,गुनी पटेल एवम भाजपा कार्यकर्ता आम वोटर उपस्थिति रहे।
Tags :
Share to other apps