ग्राम तरेगांव जंगल में आपसी रंजीश को लेकर एक मासूम बच्चों के ऊपर पत्थरों से हुआ जानलेवा हमला सर फटकर हुआ खून से लतपथ
September 08, 2023
तरेगांव जंगल:- ग्राम तरेगांव जंगल में आपसी रंजीश को लेकर एक मासूम बच्चों के ऊपर पत्थरों से हुआ जानलेवा हमला सर फटकर हुआ खून से लतपथ मिली सूत्रों के अनुसार आपको बता दे की ग्राम तारेगांव जंगल निवासी काशीराम मेंरावी का कहना है कि में पिछले महीने 22/8 /2023 को कुछ बातों को लेकर ग्राम के एक व्यक्ति के साथ मतभेद चल रहा था तभी मेरे दुशमन के पुत्र के द्वारा पत्थर से मेरा छोटे पुत्र कुशाल को मारा गया जिसके चलते सीर फट गया और पूरा सिर खून से लथपथ सना ।वही काशीराम मेंरावी का कहना है कि मैं पिछले बार तरेगांव जंगल थाना में इस घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराया था लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला उक्त घटना के बाद आज दिनांक 7/9/2023 को मेरे छोटे पुत्र कुशल जो कि लगभग 5 वर्षी है उनके सीर को मेरे दुश्मन के पुत्र के द्वारा पत्थर से मारकर फोड़ दिया गया। मेरी पत्नी रामबती के द्वारा तारेगांव जंगल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया, साथी डॉक्टर मुलाजा के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र बोडला भेजा गया है। जहा बच्चे की इलाज जारी है।
Tags :
Share to other apps