जिला मुख्यालय में विजय बाबा पाली ने जागो जानता जन सहयोग यात्रा निकाली
September 14, 2023
कवर्धा:- जिला मुख्यालय में विजय बाबा पाली ने जागो जानता जन सहयोग यात्रा निकाली , यह यात्रा कवर्धा के भारत माता चौक से निकलकर गांधी मैदान में सभा का अयोजन हुआ सभा को समोधित करते हुऐ पाली ने कहा कि आज गरीब और गरीब अमीर और अमीर होते जा रहा है। इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में मै निर्दली प्रत्याशी के रूप में आप सभी के सेवा के लिऐ खड़ा हो रहा हू । आप सभी को आज जगाने आया हूं । जागो और भाजपा कांग्रेस को भगाओ और मुझे सहयोग करोआगे पाली ने कहाकि आगामी विधानसभा के चलते कई नेताओं के द्वारा 200 , 300 रुपए आम जनता को दिया जा रहा है आम जनता को लुभाने का काम कर रहा है । वही रायपुर के राजधानी में भाजपा नेता के बेटे के द्वारा एवं उनके साथियों के द्वारा के रक्षाबंधन के दिन ही उन दो बहनों का बलात्कार कर दिया लेकिन अभी तक छत्तीसगढ़ सरकार की द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया। अजय पाली कहना है कि भाजपा , कांग्रेस हटाओ भारत बचाओ । मुझे आप सभी जनता का सहयोग की जरूरत है ताकि मैं देश में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म कर पाऊं।।
Tags :
Share to other apps