दारगांव :- दारगांव वाशियो ने बजरंग दल के प्रमुख हिंदू वीर दुर्गेश देवांगन एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के मस्तक पे तिलक लगाकर, एवं माला पहनकर उनका भव्य स्वागत किया गया हिंदू वीर दुर्गेश देवांगन एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण पान किया एवं भगवान श्री राम के चलचित्र पर मस्तक टिकाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। साथी साथ जिले वासियों की खुशहाली की कामना की । दुर्गेश देवांगन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू हितैषी पार्टीयो से मैं कहना चाहूंगा धर्मांतरण करवाने वालों के ऊपर सख्त कानून बने हमारे सभी छोटे-छोटे मंदिरों मठ के पुजारी को एक मंथली पेमेंट दिया जावे । राष्ट्रीय विरोधीयो एवं धर्मांतरण फैलाने वाले के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाय हिंदू वीर दुर्गेश देवांगन मे ग्राम दरगाह वीडियो से कहा किआपके गांव में जो नेता आएंगे उसे पूछना कहा कि आप हमारे राज्य के लिए , धर्म के लिए और हमारे गांव के 5 सालों में क्या-क्या कार्य किये विकास किए । हिंदू वीर दुर्गेश देवांगन ने आगे यह भी कहा की मैं ग्राम दरगांव के पावन भूमि में आकर धन्य हो गया। मुझे आप सभी ग्राम वासियों का स्नेह आशीर्वाद प्राप्त । आप सभी लोगों का स्नेह (प्यार) पाकर मैं गदगद हो गया। पूरा ग्राम श्री राम जी के नारों से गूंज उठा । रामाधार साहू , तुषार चंद्रवंशी, सागर साहू कनक साहू एवं समस्त ग्राम वासी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।