बोडला (चिल्फी):-कबीरधाम जिले में पिछले कई महीनो से लगातार मवेशी तस्करी हो रहा है वही छत्तीसगढ़ गौ रक्षा दल विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कबीरधाम के द्वारा बीते दिन रात पहले आईचर गाडडी में 25 से 30 नग मवेशी को भूखे प्यासे चिल्फी बॉर्डर की ओर ले जा रहे थे तभी छत्तीसगढ़ गौ रक्षा दल विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा मवेशी तस्करों को धर दबोचा । रात के अंधेरों में छत्तीसगढ़ गौ रक्षा दल एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कबीरधाम के द्वारा अपने जान को जोखिम में डालकर मवेशी तस्करों को आरटीओ चिल्फी चेक पोस्ट में धर दबोचने में सफल राहा। साथी मवेशी तस्करों को कबीरधाम पुलिस के हवाले छत्तीसगढ़ गौ रक्षा दल एवं विश्व हिंदू परिषद में कबीरधाम के द्वारा किया गया। पिछले कई महीनो से कबीरधाम जिला में हो रहे मवेशी तस्करो को धर दबोचने में छत्तीसगढ़ गौ रक्षा बल एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कबीरधाम का सराहनीय योगदान रहा है इन दोनों दलों के द्वारा लगातार मानवता का परिचय देते आ रहे हैं जो बहुत ही सराहनीय का विषय है वही बजरंग दल के प्रमुख हिंदू वीर दुर्गेश देवांगन ने कैबिनेट मंत्री सह कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर पर निशाना साधते हुए कहा कि कवर्धा विधायक के राज में गाड़ी के ऊपर गाड़ी में भर भर कर मवेशियों का तस्करी हो रहा है फिर भी इनके द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं किया जा रहा है हिंदू वीर दुर्गेश देवांगन के द्वारा आगेे कहां की कबीरधाम जिले में लगातार मवेशी तस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे है वही दुर्गेश देवांगन ने कई मवेशी तस्करो के फोटो भी दिखाएं जिसमें से कुछ तस्करों का नाम बताया गया जिसमें एक तस्कर का नाम बाबू बताया जा रहा है वही दुर्गेश देवांगन के ऊपर 112 की मौजूदगी पर 30 से 35 लोग डंडे बरसानेेके लिऐ हावी हो रहे थे तभी चिल्फी के टी.आई मौके पर पहुंची जिसके चलते छत्तीसगढ़ गौ रक्षा दल एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का जान बचा इन मवेशी तस्करो को पकड़ने में हिन्दु दुर्गेश देवांगन बृजेश तिवारी तुषार चंद्रवंशी प्रिंस साहू का सराहनीय योगदान राहा।