ग्राम नरसिंगपुर के ग्रामीणों ने गाँधी सेवा आश्रम मे गांधी जयंती बड़े ही धूमधाम हर्षो उल्लास के साथ मनाया
October 02, 2023
नरसिंगपुर:- ग्राम नरसिंगपुर के ग्रामीणों ने गाँधी सेवा आश्रम मे गांधी जयंती बड़े ही धूमधाम हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। आपको बता दे की ग्राम नरसिंगपुर के सभी ग्रामीणों के अहिंसा के पुजारी गांधी जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर पूरी विधि विधान के साथ पूजा अर्चनाकर गांधी जी को नमन किया गया ग्राम के महिलाओ के द्वारा सुवा निरत्या किया गया । वही ग्रामीणों का यह कहना है बडी ही शर्म कि बात है की इस गांधी जयंती के शुभ अवसर पर गांधी सेवा आश्रम के समिति के कोई भी सदस्य, अध्यक्ष इस गांधी जयंती में सामिल नही हुए बुलाया जाने पर नहीं आया।आगे ग्रामीणों ने बताया कि महात्मा गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर सन् 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हिन्दू परिवार में हुआ। पिता करमचंद गांधी और मां पुतलीबाई द्वारा उनका नाम मोहनदास रखा गया, जिससे उनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी हुआ। महात्मा गांधी की माता अत्यधिक धार्मिक महिला थी, अत: उनका पालन वैष्णव मत को मानने वाले परिवार में हुआ और उन पर जैन धर्म का भी गहरा प्रभाव रहा।
Tags :
Share to other apps