पंडरिया :- कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चचेड़ी बूथ क्रमांक 266 में भारतीय जनता पार्टी पंडरिया विधानसभा विधायक प्रत्याशी विधायक भावना बोहरा, के पक्ष में पांडातराई में घर घर ही बल्कि खेतो में कार्य कर रहे। किशनी से भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने जाकर वोट देने की अपील , साथी भारतीय जनता पार्टी ने ग्राम चचेड़ी बूथ क्रमांक 266 के ग्राम वासियों से आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की साथ ही साथ ग्राम वासियों का हाल-चाल जाना । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा बड़े ही सूझबूझ के साथ लोगों की तकलीफे सुनी और उसका निराकरण करने का आश्वासन दिया भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा अबकी बार जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी वह लोगों के लिए बेहद फायदे मंद होगा । पिछले 5 सालों में जो सरकार छत्तीसगढ़ में बैठी है वे लगातार झूठे वादे करते आए हैं वही छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार ने 36 वादे किए थे । लेकिन उसमें कुछ ही वादे पूरे किए जबकि हमारी सरकार थी हमने जो वादे किए थे उसे पूरा किया है हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार आपके हर सुख और दुख दोनों में शामिल है । हमारी सरकार उन हर गरीब, जरूरत मंदों लोगो की मदद करते आया है और करता रहेगा । पिछले 15 सालो में हमारी BJP की सरकार छत्तीसगढ़ में लगातार विकास की बुलंदियों को छूते आया है BJP की सरकार आपकी हर दुखो और सुखों में शामिल है ग्राम चचेड़ी बूथ 266 में भारतीय जनता पार्टी पंडरिया विधानसभा प्रत्याशी भावना बोहरा के पक्ष में डोर टू डोर जनसंपर्क किया जिसमें मुख्य रूप से बूथ अध्यक्ष नीलेश देवांगन, बीएलए2 रिखीराम चन्द्रवंशी, सहस्योजक राजकुमार यादव, लवकुश चन्द्रवंशी, सुरेन्द्र सेन शुभास निर्मलकर एवं युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता बंधु गण उपस्थित थे।