कवर्धा:-भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा जारी समय सारणी अनुसार आगामी 03 दिसंबर को विधानसभा निर्वाचन की मतगणना होगी। कबीरधाम जिले के विधानसभा क्षेत्र पंडरिया एवं कवर्धा में प्राप्त मतो की गणना के लिए कवर्धा के स्थानीय नवीन कृषि उपज मंडी परिसर को मतगणना स्थल बनाया गया है, जहां दोनो विधानसभा के प्राप्त मतो की गणना होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने आज भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों अनुसार विधानसभा 71-पंडरिया और विधानसभा 72-कवर्धा के मतगणना की तैयारियों के संबंध में बैठक ली। बैठक में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के मतगणना कार्य के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे है। बैठक के बाद कलेक्टर सहित अधिकारियों ने मतगणना स्थल का निरीक्षण भी किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के मतगणना का विभिन्न स्तर पर प्रशिक्षण 25 नवंबर को सबेरे 10 बजे जिला पंचायत राजनांदगांव के सभा कक्ष में आयोजित की गई है। इस प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्रिंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्रिंग ऑफिसर पंडरिया एवं कवर्धा विधानसभा तथा पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी, सुरक्षा नोडल अधिकारी, मतगणना सहायक रिटर्निंग, ईव्हीएम नोडल अधिकारी, टेबुलेशन प्रभारी, सहायक प्रोग्रामर जिला निर्वाचन एवं मास्टर ट्रेनर को नियत तिथि एवं समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है। बैठक में अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन, रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा 71-पंडरिया संदीप ठाकुर, रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा 72-कवर्धा पीसी कोरी, संयुक्त कलेक्टर मोनिका कौड़ो, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज सिंह बिसेन, डिप्टी कलेक्टर लेखा अजगल्ले, आकांक्षा नायक सहित अधिकारी उपस्थित थे।