"ग्राम सूरजपुर में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हुई भयंकर घटना में, ग्रामीणों ने कई बार रवेली जाकर झुके हुए पोल की शिकायत की है। गांव के बीच बस्ती में हुई इस घटना में, झुके हुए पोल के तारों और ट्रैक्टर की ट्राली के संपर्क में आग लग गई, जिससे पैरा और ट्रैक्टर की ट्राली जलकर हुई खाक।
बिजली विभाग की लापरवाही: भयानक घटना में ट्रैक्टर और पोल के संपर्क से हुई ट्राली की जलकर खाक, किसान ने की मुआवजे की मांग
November 23, 2023
Tags :
Share to other apps