8 और 9 दिसंबर को दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन जिसमें संकुल क्षेत्र के विभिन्न स्कूल प्रा.शाला/मा.शाला गुढ़ा, सोनपुरी, तमरूवा, चुचरुंगपुर, भुड़कुडा के बच्चों ने भारी संख्या मे भाग लिया जिसमें कबड्डी,खो-खो, गेंड़ी दौड़, फुगड़ी,गोला फेंक, रस्सी छलांग,सुई धागा सहित अनेक खेल हुए जिसमें मुख्य अतिथि शिवरानी - रामकुमार सिन्हा (जनपद सभापति कवर्धा) अध्यक्षता अश्वनी - कपिल साहू ( सरपंच ग्राम पंचायत गुढ़ा ) एवं संकुल प्राचार्य शुशील चंद्रवंशी, संकुल समन्वयक लक्षीराम साहू, समस्त प्रधान पाठक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।