मामला इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र का है। मीत कनोड़िया ने पुलिस से शिकायत की थी कि जिस महिला से 3 साल पहले शादी की, वह शादीशुदा थी। उसने राजस्थान के राकेश अग्रवाल के साथ शादी की थी और उसके बाद तलाक हो गया था। इसका खुलासा तब हुआ जब वह नगर निगम में मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पहुंचा। महिला ने एफिडेविट में पहले से शादीशुदा होना छुपाया था।
महिला के दूसरे पति मीत कनोड़िया ने पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। भंवरकुआं थाना प्रभारी राजकुमार यादव के मुताबिक मीत कनोड़िया आईआईटी का छात्र है जिन्होंने थाने में आवेदन दिया था। आवेदन की जांच के बाद मामले में एफआईआर दर्जकर आरोपी महिला की अब तलाश की जा रही है। उसके पकड़े जाने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।