BIG BREKING:- कवर्धा में दर्दनाक सड़क हादसा, महिला को ट्रेरल ने कुचला। महीला की मौके पर दर्दनाक मौत
December 17, 2023
कवर्धा:- कवर्धा शहर में एक बडा सड़क हादसा की घटना घटी है। मोटर बाइक पर बैठी महिला बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई जिसे सामने से आते ट्रेलर ने कुचल दिया, महिला की मौके पर ही मौत हो गई। यह मामला कबीरधाम जिले के सिटी कोतवाली अंतर्गत भागूटोला गांव का है। वही उस मृत महिला का नाम बिंदा बाई मेरावी पति सुखदेव मरावी बताया जा रहा है । 112 को मिली जानकारी के अनुसार, आज रविवार दोपहर लगभग 3 बजे लोहार की ओर से कवर्धा की ओर बाइक पर सवार युवक और महिला आ रहे थे। इसी दौरान भागूटोला गांव के पास ब्रेकर में गाड़ी उछला।बाइक उछलने पर महिला अनियंत्रित होकर बाइक से नीचे गिर गई और पास से गुजर रहे ट्रेलर के चक्के के नीचे में आ गई। हादसे में महिला का सिर पूरी तरह कुचल गया । जिससे महिला को पहचान पाना भी मुस्किल है । ट्रेलर के चक्के के नीचे आकर कुचलते ही महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं ट्रेलर चालक को हिरासत में लिया गया है। और कार्यवाही किया जा रहा है।
Tags :
Share to other apps