कवर्धा:-विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ पहुंचा ग्राम छिरहा सरकार के कई योजनाओं के बारे में दी जानकारी। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चलचित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर किया । साथ ही साथ इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथियों के द्वारा देश की यजस्वि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के तस्वीर पर माल्यार्पण अर्पित किया। शासकीय प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला एवं हायर सेकेंडरी स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। साथी स्वास्थ्य विभाग टीम के द्वारा कैंप लकाकर लोगों की बीमारियों की जांच की गई, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना,फसल बीमा योजना, किसान सम्मान योजना महतारी वंदना योजनाएवं अन्य और योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया । इस कार्यक्रम में मौजूद रहे समस्त ग्रामवासी, स्कूली छात्र छात्राए, एवं तीनो विद्यालय के समस्त शिक्षक गण ।