एक एयर होस्टेस ने बॉबी से खास अंदाज में उनका सिग्नेचर मांगा
December 18, 2023
बॉलीवुड:- बॉलीवुड के अभिनेता बॉबी देओल की दीवानगी इस समय हर किसी के सर पर चढ़ कर बोल रही है। अबरार की भूमिका में बॉबी देओल को लोगों ने बहुत प्यार दिया है। हाल ही में अब यह अभिनेता फ्लाइट में अपने एनिमल फिल्म के सभी सितारों के साथ नजर आ रहा था। इस दौरान एक एयर होस्टेस रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना को छोड़कर बॉबी देओल के पास आ गई। यही नहीं उन्होंने बॉबी से खास अंदाज में उनका सिग्नेचर मांगा। इस दौरान बॉबी ने भी अपने फैन को निराश नहीं किया और उन्होंने इस एयर होस्टेस के पीठ पर अपने हाथों से साइन किया। जिस किसी ने बॉबी और उनके फैन को इस अंदाज में देखा है तब सभी लोग इन दोनों की खूब तारीफ करते नजर आ रहे है।एनिमल फिल्म के रिलीजके बाद लगातार एक से बढ़कर एक उनके फिल्म का शॉर्ट विडियो बाहर निकलकर आ रहा है और लोग बहुत ही पसंद कर रहे हैं लगातार सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर बॉबी देओल का एनिमल सॉन्ग सुर्खियां बटोर राहा है । साथ ही साथ आम लोग ही नहीं बल्कि एयर होस्टेस भी उनकी दीवानी हो गई है।
Tags :
Share to other apps