लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया 14 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक रहेगा बंद
January 11, 2024
पंडरिया:- लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पण्डरिया, साफ सफाई के चलते 14 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक रहेगा बंद। कारखाना के महाप्रबंधक एवं चीफ केन मैनेजर ने गन्ना किसानों को आवश्यक सूचना देते हुए कहा सभी गन्ना किसान भाईयों को सूचित किया जाता है, कि लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पंडरिया, सामान्य सफाई हेतु दिनांक 14/01/2024 से 16/01/2024 तक बंद रहेगा, दिनांक 12/01/2024 को रात्रि 12:00 बजे गन्ना ट्राली की एन्ट्री बंद कर दी जावेगी। किसान भाईयों से अनुरोध है, कि इस दौरान कारखाने में गन्ना लेकर न आवे। ट्रालियों की एन्ट्री दिनांक दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ की जावेगी।
Tags :
Share to other apps