बालाघाट जिले में 7 सदस्यों के चोर गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
January 11, 2024
बालाघाट:-बालाघाट जिले में 7 सदस्यों के चोर गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में नेवरगांव में संचालित ज्वेलरी दुकान से हुई चोरी में सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें मुख्य आरोपी पानी पुरी बेचने वाले कारोबार में शामिल था। वारदात में चोरों ने करीब 7 लाख के जेवरात चुराए थे। चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उनसे चुराए जेवरात, एक देशी कट्टा, तलवार, और वारदात में प्रयुक्त कार को जब्त किया है। मुख्य आरोपी कमलेश शर्मा यूपी के जालौन का निवासी है और उनके साथ 6 साथी भी हैं। चोरी के और भी खुलासे की संभावना है, और पुलिस ने इसके खिलाफ केस दर्ज किया है।
Tags :
Share to other apps