कवर्धा:- कबीरधाम जिला के थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम को दिनांक-10.01.2024 को जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी द्वारा थाना क्षेत्र में अपराधी गतिविधि पर सतत निगाह रखते हुए, अवैध शराब, जुआ, सट्टा एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने रवाना किया गया था। इसी दौरान पुलिस टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ। कि यात्री प्रतिक्षालय के पास, भारत माता चौक, कवर्धा में एक व्यक्ति द्वारा अवैध धन अर्जित करने की नीयत से सट्टा पट्टी लिखकर क्षेत्र के माहौल को खराब कर रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी भोला पिता तुलसीराम बर्व उम्र 28 वर्ष सा. आदर्श नगर थाना कवर्धा को गवाहों के समक्ष रंगे हाथों सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 01 नग सट्टा पट्टी,01 नग डॉट पेन, एवं नगदी रकम 1180/ रुपया जप्त कर धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।