भगवान श्री रामचन्द्र जी के जन्मभूमि अयोध्या से आये अक्षत व पत्रक ग्रामीणों को किया वितरण
January 12, 2024
चचेड़ी:- ग्राम चचेड़ी में आज, 12 जनवरी 2024 को, श्री रामचन्द्र जी के जन्मभूमि अयोध्या से आए अक्षत फूल और पत्रक का समर्पण सम्पन्न हुआ। ग्रामवासियों और भजन मंडलियों ने राम नाम संकीर्तन के साथ घर-घर में इसे वितरित किया। सभी भक्तजनों से 22 जनवरी को अपने घरों में 11 दीपक जलाकर दीपावली की भावना के साथ प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का आग्रह किया गया।
Tags :
Share to other apps