ग्राम-आन्छी में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर, रामोत्सव कार्यक्रम किया अयोजन
January 23, 2024
ग्राम-आन्छी:-धार्मिक नगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने पर कवर्धा जिले के ग्राम-आन्छी में भव्य विकासखण्ड स्तरीय आयोजन समिति, जनपद पंचायत कवर्धा जिला- कबीरधाम (छ ग.) द्वारा रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर, रामोत्सव कार्यक्रम रखा गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विजय शर्मा (छत्तीसगढ़ शासन गृह मंत्री एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री व कवर्धा विधायक) शामिल हुए। कार्यक्रम-ग्रा.पं-पथर्रा आश्रित ग्राम-आन्छी, स्थान (मां नवदुर्गा मन्दिर प्रांगण) में मंच पर मानस मंडलियों द्वारा रामचरित मानस का गायन किया गया। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सभी ग्रामवासी को रामलला प्रांड प्रतिष्ठा को लेकर सभी को बधाई एवम सुभकमनाए दी । विजय शर्मा ने सभी ग्राम वासियों से कहा कि आज का दीन बहोत ही खुशी का दिन 500वर्षो के बाद हमारे रामलला प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा जो की बड़े ही हर्ष का विषय हम सभी देश वाशियो को यह पल दीवाली पर्व की तरह माना चाहिए। रामल्ला प्राण प्रतिष्ठा का 84 सेकंड बहोत सुबह राहा है हमारे देश के pm नरेंद्र मोदी के द्वारा यह प्राण प्रतिष्ठा किया गया । और देश की खुशयाली कामना किया।
Tags :
Share to other apps