नारायणपुर :- रामलल्ला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव के उपलक्ष्य मे नारायणपुर विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में वृहद रूप से शासकीय संस्थाओं एवं प्रतिष्ठित मंदिरों में साफ-सफाई अभियान शुरू किया गया है। आयोध्या मे आयोजित रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव 22 जनवरी 2024 के उपलक्ष्य मे जनपद पंचायत नारायणपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में भव्य एवं वृहद रूप से प्रत्येक पंचायतों मे मानस गान आयोजित किया जाएगा एवं जनपद स्तरीय मानस गान का आयोजन ग्राम पंचायत माहका मे 22 जनवरी को प्रतिष्ठित राम मंदिर प्रांगण मे होगी, जिसमें पंचायत स्तर के पांच मानस मंडलियां सम्मलित होंगी, साथ ही शासकीय संस्थाओं एवं प्रतिष्ठित मंदिरों मे साफ-सफाई किया जा रहा है।
राज्य शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में आयोजित श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव के मद्देनजर राज्य भर में भव्य रूप से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर आयोजित किया जाएगा। आयोजन में मानस मंडलियों की भागीदारी राज्य के प्रत्येक जिलों में संचालनालय, संस्कृति एवं राजभाषा के साथ पंजीकृत क्रियाशील लगभग 4700 मानस मंडलियां हैं। राज्य शासन के घोषणा अनुरूप इन सभी मानस मंडलियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रत्येक मंडलियों को 5000 रूपये राशि प्रदाय करने का निर्णय लिया गया है। आयोजन में प्रत्येक जिला, विकासखण्ड स्तरीय संस्थानों, धार्मिक ट्रस्टों, मंदिर समितियों के साथ समन्वय करके उनके सहयोग के साथ भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों को इस आयोजन में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उक्त दिवस में भवनों में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया है। मंदिर प्रांगण में प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर क्षेत्र के 05 मानस मंडलियों के मानस गायन का आयोजन उक्त दिवस में आयोजित किया जाएगा। इसी तरह जिला मुख्यालय में भी एक प्रतिष्ठित मंदिर तय कर भव्य आयोजन किया जाएगा।