भिलाई के जामुल में भगवा मित्र मंडल के तत्वाधान में मंगलवार को भगवा चौक पर तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा गया जिसमे वीर बजरंगियों द्वारा विभिन्न आयोजन किए गए।
जिसमे प्रथम दिवस पर आमंत्रण रैली, ध्वज पूजन, द्वितीय दिवस पर वेदी पूजन,दस कुंडीय महायज्ञ,सुंदरकांड, द्विप उत्सव,आतिशबाजी,भजन कीर्तन संध्या, वही तृतीय समापन दिवस पर विभिन्न राममय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,जिसमे स्कूली छात्रों एवं बाहर से आए विभिन्न टीमों के द्वारा अपने कला का प्रदर्शन किए गए।।
इस उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप क्षेत्रीय विधायक रिंकेश सेन जी भी उपस्थित हुए जिन्होंने कवर्धा भगवा कांड को याद करते हुए भगवा अखाड़ा निर्माण,एवं 151 फिट भगवा,एवं तिरंगा ध्वज लगवाने की घोषणा किए।।