मध्य प्रदेश सरकार ने हिंदी भाषा में एमबीबीएस की पढ़ाई को प्रमोट करने का ऐतिहासिक कदम
January 11, 2024
मध्यप्रदेश:- मध्य प्रदेश सरकार ने हिंदी भाषा में एमबीबीएस की पढ़ाई को प्रमोट करने का ऐतिहासिक कदम उठाया है। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि यह पहला राज्य है जो हिंदी में एमबीबीएस पाठ्यक्रम प्रदान करेगा। डिप्टी सीएम ने मंत्रालय में हिंदी में पाठ्यक्रम की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि पहले वर्ष की पाठ्यपुस्तकें हिंदी में उपलब्ध हैं और आगामी वर्षों में भी हिंदी लिप्यंतरण कार्य प्रगतिशील है। इस महत्वपूर्ण कदम से लगभग 10% विद्यार्थी हिंदी पाठ्यपुस्तकों से लाभान्वित हो रहे हैं। आने वाले सत्र से हिंदी में अंग्रेजी के साथ प्रश्नपत्र तैयार करने का निर्देश दिया गया है, और हर मेडिकल कॉलेज में हिंदी प्रकोष्ठ 'मंदार' का गठन किया गया है।"बैठक में बताया गया कि अब तक प्रथम वर्ष के तीनों विषयों की पाठ्यपुस्तकें हिंदी में उपलब्ध करा दी गई हैं। द्वितीय व तृतीय चरण में आगामी वर्षों की पाठ्यपुस्तकों का हिंदी लिप्यंतरण कार्य प्रगतिरत है। उल्लेखनीय है कि हिंदी लिप्यंतरण कार्य के द्वितीय व तृतीय चरण में 12 विषयों की 13 पुस्तकों में से 9 पुस्तकें हिन्दी भाषा में उपलब्ध हो गई हैं। शेष 4 पुस्तकें भी जनवरी माह के अंत तक पूर्ण कर ली जाएंगी।उप मुख्यमंत्री ने हिंदी भाषा में एमबीबीएस पाठ्यक्रम का लाभ ले रहे छात्रों के फीडबैक के संबंध में जानकारी ली। लगभग 10 प्रतिशत विद्यार्थी हिंदी भाषा की पाठ्यपुस्तकों का लाभ ले रहे हैं। डिप्टी सीएम ने आगामी सत्र से अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी प्रश्नपत्र तैयार करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। हर मेडिकल कॉलेज में हिंदी प्रकोष्ठ ‘मंदार’ का गठन किया गया है।
Tags :
Share to other apps