स्वागत के तत्पश्चात बाद बजरंग दल के प्रमुख हिंदू वीर दुर्गेश देवांगन के घर नवीन मार्केट से होते हुए पहोचेंगे । साथी उनके परिवार जनों से भेंट मुलाकात करेंगे । भेट मुलाकात के पश्चात पुनः भगवा चौक से होते हुए लालपुर गांव के लिए रवाना होंगे। लालपुर पहोचकर स्वर्गीय साधराम यादव के परिवारजनों से भेंट मुलाकात करेंगे साथ ही साथ स्वर्गीय साधराम को श्रद्धांजलि अर्पित कर पुनः राजनांदगांव के लिए प्रस्थान करेंगे।
रूट चार्ट :-
1.ठाकुर देय चौक से नवीन मार्केट तक का मार्ग
2.नवीन मार्केट से दुर्गेश देवांगन के घर तक का मार्ग
3.दुर्गेश देवांगन के घर से भगवा चौक तक का मार्ग
4.भगवा चौक से लालपुर तक का मार्ग
5.लालपुर से स्वर्गीय साधराम यादव के परिवार से भेंट और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
6. लालपुर में सभा का स्थान
7.सभा के बाद राजनांदगांव के लिए प्रस्थान