भाजपा के नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या उनकी उपसचिव उनके लिए वसूली करती थी। इस पत्र में यह भी उठाया गया है कि भूपेश बघेल क्यों चुप हैं जब सौम्या चौरसिया की जमानत रद्द हो रही है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री और अन्य नेताओं ने भूपेश बघेल से उसके मुख्यमंत्रित्व काल में सौम्या चौरसिया के मामले में जवाब मांगा है, और उन्हें अपना मौन तोड़कर इस मुद्दे पर साफ़ी देने की अपील की है। इस पत्र में उन्होंने भ्रष्टाचार के इस मामले में भूपेश बघेल की संलिप्तता के सवाल उठाए हैं और जनता की मांग है कि उन्हें सटीक जवाब दिए जाएं।