खैरझिटी:- ग्राम खैरझिटी में एक अद्भुत घटना की गाथा है, जहां पुराने बूथ क्रमांक 64 में 100% मतदान को लेकर कमलेश जायसवाल और उनके युवा साथियों ने नागरिकों को प्रेरित किया। दो सगे भाइयों ने अपने घर से बारात निकाली और माता रानी के दरबार में मत्था टेक कर भारत माता की जय के लिए मतदान केंद्र पहुंचे। मतदान दल के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और सभी लोगों ने एक सेल्फी भी ली। इस अद्भुत पल ने एक प्रेरणा का संदेश दिया, जब भाई विवाह के बाद रानी के दरबार में जाते हैं। दोनों भाइयों ने अपने घर से जल्दी-जल्दी तैयारी कर मतदान केंद्र पहुंचे और एक महत्वपूर्ण नागरिक कर्तव्य का पालन किया। ग्राम खैरझिटी पुराना बूथ क्रमांक 64 विधानसभा क्षेत्र पंडरिया लोकसभा क्षेत्र राजनंदगांव में कमलेश जायसवाल, व युवा साथियों के द्वारा गांव में 100% मतदान के लिए नागरिकों से आग्रह किया गया आपको बता दें राष्ट्र प्रथम वह अपने नागरिक कर्तव्य का पालन करते हुए दो सगे भाइयों ने अपने घर से बारात निकालकर माता रानी के दरबार में मत्था टेक कर भारत माता की जय घोष के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर ईश्वरी चंद्रसेन छोटे भाई अश्वनी चंद्रसेन ने लोकतंत्र के महापर्व में अपना आहुति प्रदान किए।
इसे देखकर मतदान दल के अधिकारीयो ने दोनों भाइयों का खड़े होकर स्वागत किया हुआ सभी लोगों ने मिलकर एक सेल्फी भी लिए और उनका कहना था कि यह पल हमें हमेशा याद रहेगा, हमारे विवाह रीति रिवाज में वर या वधू तेल हल्दी चढ़ाने के बाद (मौरसौपने) घर से इधर-उधर नहीं निकलते ऐसी परंपरा है जब दोनों भाइयों से मतदान के लिए आग्रह करने उनके घर पहुंचे तो इस बात का जिक्र हुआ और घर के बड़े बुजुर्ग बाहर निकलने को मना करते रहे लेकिन दोनों भाइयों ने देश हित के लिए मतदान जरूरी है इस भाव के साथ अपने घर में जल्दी-जल्दी तैयारी कर घर से विदा लिए और सीधे महामाया मंदिर पहुंचकर मतदान के लिए आग्रह करने वाले सभी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर सज धज कर दोनों बाराती गाड़ी सीधे मतदान केंद्र पहुंचे और अपना महत्वपूर्ण मतदान डालकर बारात को लेकर फिर रवाना हुए लोगों ने जोरदार उनके स्वागत किया और दोनों भाई एक केंद में प्रेरणा का स्रोत बना।