बालाघाट लोकसभा सीट का सियासी समीकरण बदलते दिख रहा है। बालाघाट में बीजेपी ने लगातार जीत हासिल की है, लेकिन पार्टी ने प्रत्येक चुनाव में नए उम्मीदवार को फायदा पहुंचाया है। बालाघाट लोकसभा सीट पर पिछले 26 सालों में बीजेपी को 6 बार जीत मिली है। इस बार भी बीजेपी ने भारती पारधी को उम्मीदवार बनाया है।
बालाघाट में बीजेपी ने पुरुष को हमेशा उम्मीदवार बनाया है, लेकिन इस बार महिला प्रत्याशी भारती पारधी को मैदान में उतारा गया है। बीजेपी अपना दबदबा बनाए रखने के लिए मेहनत करेगी, जबकि कांग्रेस भी इसे चुनौती देने के लिए तैयार है।
बालाघाट में आज की चुनावी प्रक्रिया में जनता का बड़ा उत्साह और भागीदारी देखने को मिल रहा है। यहां की जनता अपने मताधिकार का पूरी तरह से उपयोग करने के लिए तैयार है।
बालाघाट में लगातार जीत के बाद भी BJP ने बदले प्रत्याशी
बालाघाट के बीजेपी उम्मीदवार हमेशा पार्टी के भरोसे पर खरे उतरे लेकिन पार्टी ने हर बार के चुनाव में सांसदों का टिकट काटा और नए उम्मीदवार को मौका दिया है। बालाघाट में पिछले पांच चुनाव के रिजल्ट की बात करें तो भाजपा ने यहां से लगातार जीत हासिल की है। साल 1999 में प्रहलाद पटेल बालाघाट से सांसद बने। इसके बाद 2004 में गौरीशंकर बिसेन, साल 2009 में केडी देशमुख, साल 2014 में बोध सिंह भगत और साल 2019 के चुनाव में ढाल सिंह बिसेन ने यहां से जीत हासिल की। अब इस बार के चुनाव के लिए बीजेपी ने भारती पारधी पर भरोसा जताया है। आंकड़ों से साफ है कि BJP ने बालाघाट लोकसभा सीट पर कभी भी सिटिंग सांसद को दोबारा टिकट नहीं दियाबालाघाट से अधिकतर पवार समाज के ही उम्मीदवार इस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते आए हैं। हालांकि बालाघाट जिले की विधानसभा की हम बात करें तो यहां बैहर, परसवाडा और लांजी ये तीनों ही क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कहलाते है। इसके अलावा बालाघाट के अन्य क्षेत्र व सिवनी और बरघाट मे अधिकांश पवार जाति के लोग निवासरत है। यही वजह है की हर लोकसभा चुनाव मे यहां पर जातिवाद का खासा असर देखने को मिलता है और यहां से अधिकांश बीजेपी प्रत्याशी पवार समाज का ही चुना गया है।
BJP ने हमेशा पुरुष को बनाया प्रत्याशी
भारतीय जनता पार्टी ने इस लोकसभा सीट से हमेशा पुरुष को उम्मीदवार बनाते आई है और लगातार 6 लोकसभा चुनाव से अपना कब्जा बनाये हुए है। वहीं इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में महिला प्रत्याशी भारती पारधी को मैदान में उतारा है। भाजपा इस लोकसभा सीट पर जीत हासिल कर अपना दबदबा कायम रख चाहेगी। वहीं कांग्रेस पार्टी बीजेपी के विजय रथ को रोकने की कोशिश करेगी
इसे समाचार पत्र के रूप में विस्तार से प्रस्तुत करे