रायपुर:- राजनांदगांव के लखोली के रहने वाले मनोज साहू (30) ने अपनी पत्नी नीलम साहू (26) को इंदिरा IVF सेंटर में भर्ती कराया था। नीलम इसी सेंटर में IVF ट्रीटमेंट करवा रही थीं।
मामले की विस्तार से जानकारी
नीलम के परिजनों का दावा है कि जब उन्हें ऑपरेशन के लिए ले जाया गया, तो वे बिल्कुल ठीक थीं।
डॉक्टर्स ने अचानक इमरजेंसी का बहाना बनाकर मरीज को ममता हॉस्पिटल ले जाने का फैसला किया।
परिजनों का कहना है कि ममता हॉस्पिटल पहुंचने पर ही पता चला कि नीलम की मौत हो चुकी है।
परिजनों का आरोप:
परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।
उनका दावा है कि अस्पताल का स्टाफ नीलम की मौत हो जाने के बाद भी जिंदा बताकर उसकी लाश को घुमाता रहा।
हंगामा:
मृत महिला के घरवालों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
इस मामले में परिजनों का आरोप है कि इंदिरा IVF सेंटर के स्टाफ ने लापरवाही की और महिला की मौत का जिम्मेदारी नहीं ली। अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।