रायपुर(विशेष संवाददाता):- छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के होटल सरोवर पोर्टिको में आयोजित "समर्पण द एक्सीलेंस अवार्ड 2024" के भव्य समारोह में रीना शर्मा को उनके उत्कृष्ट कार्यो के चलते सम्मानित किया गया । इस समारोह का आयोजन प्रदेश के प्रमुख वेब पोर्टल न्यूजप्लस21 द्वारा किया गया था।
महिला सैनिक के पद पर पदस्थ रीना शर्मा अपनी ड्यूटी के अतिरिक्त हर उन उत्कृष्ट कार्यो में हिस्सा लिया करती है जो समाज जो राष्ट्रहित से जुड़े हों।उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए एवं नई चमक रक्तदान समिति मैं भी सक्रिय होकर उत्कृष्ट कार्यो के चलते यह सम्मान दिया गया । रीना शर्मा की कहानी यहीं खत्म नहीं होती रीना शर्मा ने अपने जीवन में बहुत से बुलंदियों को हासिल किया साथ ही साथ रीना शर्मा झांसी की रानी का एक चलता फिरता उदाहरण है रीना शर्मा कई अवॉर्डों से सम्मानित भी हो चुकी है।
ड्यूटी एवंउत्कृष्ट कार्यो के चलते लगातार कबीरधाम जिले का नाम रोशन करती आ रही है साथ ही साथ रीना शर्मा उन जनहित कार्यों में कार्य करती है जो राष्ट्रहित में जारी। अवार्ड समारोह 2024 के दौरान छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण शाह ने रीना शर्मा को बधाई देते हुए कहा की आप लगातार ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करते रहे और अपना और अपने माता-पिता साथ ही अपने जिला और अपने राज्य और देश का नाम रोशन करती रहे यही मेरी शुभकामनाएं है।
रायपुर के होटल सरोवर पोर्टिको में आयोजित इस कार्यक्रम में तालियों की गूंज उस वक्त तेज हो गई जब उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने रीना शर्मा को उनके को उनके विशिष्ट कार्यों और उनके योग्यता के चलते सम्मानित किया। इस अवसर पर मंच पर सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप के सीएमडी सुबोध सिंघानिया, एमडी हर्षित सिंघानिया, डायरेक्टर जय दुबे, अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, प्रसिद्ध लोकगायक एवं साहित्यकार दिलीप षड़ंगी, रायपुर होम्स के संचालक द्वारिका साहू, पत्रिका समूह के स्टेट हेड राजेश लाहोटी, एशियन न्यूज के प्रधान संपादक सुभाष मिश्रा और भाजपा प्रवक्ता गौरशंकर श्रीवास जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
रीना शर्मा का कार्य और पहचान:-
रीना शर्मा की प्रशंसा सिर्फ जिले तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि अन्य राज्य स्तर पर भी है।
जिलेवासियों की बधाइयाँ:-
इस सम्मान को प्राप्त करने पर जिलेवासियों ने रीना शर्मा को बधाई प्रेषित की हैं। समिति के सभी सदस्यों की मेहनत और समर्पण से ही यह अवार्ड प्राप्त हुआ है। यह सम्मान जिले के लिए गर्व का विषय है
इस भव्य आयोजन में रीना शर्मा की उपलब्धियों को सम्मानित करते हुए, समाजसेवा के क्षेत्र में उनके योगदान को सराहा गया।