पंडरिया :- कुई कुकदुर घोर वानंचल क्षेत्र के ग्राम तेलियापानी धोबे पहुचकर पंडरिया के पूर्व कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी नीलू चंद्रवंशी, जोन अध्यक्ष ललित धुर्वे जी, सेक्टर अध्यक्ष अंगत श्याम एवं बूथ प्रभारी रविशंकर यादव ने तेलियापानी धोबे ग्राम के बैगा आदिवासियों से मुलाक़ात किये और हालचाल पूछा जिसमे चर्चा के दौरान उपस्थित बैगा आदिवासियो एवं यादव परिवार ने कहा की हमें पिछले माह का चावल नहीं मिला है क्योंकि पिछले तीन माह से हमें चावल की जगह कंनकी (खंडा ) दिया जा रहा है इसलिए हम लोग इस माह खंडा नहीं लेंगे चावल ही लेंगे करके राशन नहीं लियें है ।
इस प्रकार ज़ब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से गांव गरीब किसान मजदूर एवं आमजन बहुत परेशान है और पंडरिया विधायक जी का आता पता भी नहीं है । पंडरिया विधानसभा के लोगो को मालूम ही नहीं है कि विधायक जी कहां रहते है समस्या आने पर विधायक जी से मिलना है तो पता ही नहीं चलता है विधायक जी मील ही नहीं पाते है* *विधायक जी से कहां जाकर मिले, और विधायक कार्यालय खुला है वहा जाकर आवेदन देते है क्या कार्यवाही हुआ पता ही नहीं चलता ऐसा लगता है कि जनता कि आवेदन रफ कागज बनाकर उपयोग क़र लेते है।
इस प्रकार विधायक जी के नहीं मिलने पर तेलियापानी धोबे के ग्रामीणों ने विपक्ष के नेता नीलू चंद्रवंशी को अपने गांव बुलाकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया ।
*जिन परिवारों का जून माह का चावल नहीं मिला उसका नाम इस प्रकार है तेलिया पानी के प्रथम नागरिक सरपंच श्री रामलाल जी ने भी कंनकी वितरण होने के कारण राशन नहीं लिया है फुलिबाई/हजारी, शान्तिबाई / बाबूलाल, बलसिया बाई / मंगल, मतिया बाई / प्रेम, पूसाराम /रसाल, सुकमत बाई /समारु, सियावती /जयलाल, सामबत्ती /सोनसिंग, फुलियाबाई/रामनाथ, अन्नुबाई /रमेश, प्रेमबत्ती /दिलीप, रामबाई /समारु, आसामबाई/ बिरझु, कमलबती /मोहन, तिजाबाई / रामलाल सरपंच, सोमबाती /हिमलेश सुगदन बाई /प्रेमसिंग शामबत्ती /शिवराम, हरियारों /लक्मण, देवकी /लक्षमण एवं अन्य आदिवासी बैगा परिवारों को राशन नहीं मिला है अतः माननीय जीळाधीश महोदय जी से आग्रह है कि उपरोक्त बैगा आदिवासी परिवार जिसको राशन नहीं मिला है कृपया संज्ञान मे लेते हुए राशन दिलाने का कष्ट करेंगे!