कवर्धा:- जिले की स. लोहारा तहसील अंतर्गत वर्ष 2024-25 में बेमौसम बारिस एवं ओलावृष्टि से अपने खून पसीने से सींची गई रबी/चना की नगदी फसल गवां चुके हजारों प्रभावित किसान अब भी चना फसल क्षतिपूर्ति राशि की बाट जोह रहे हैं। लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा राशि आबंटित नहीं किए जाने के कारण प्रभावित किसानो को भुगतनान नहीं मिल पा रहा है।
साहू ने बताया कि तहसील कार्यालय स. लोहारा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक क्षतिपूर्ति प्रदाय सूची में शामिल 141 ग्रामों के 20616 कृषकों को कुल राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इसका मुख्य कारण शासन से आबंटन नहीं मिल पाना है।
प्रभावित किसान काफी समय से सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें जल्द से जल्द उनकी क्षतिपूर्ति राशि दी जाए ताकि वे अपने आर्थिक नुकसान की भरपाई कर सकें और आगामी खेती की तैयारियां कर सकें। लेकिन अभी तक उन्हें इस समस्या से निजात नहीं मिल पाया है।
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार चना फसल क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान शीघ्र किया जाएगा और इसके लिए शासन से आवश्यक राशि के आबंटन की प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जाएगी। किसान इस बात की उम्मीद में हैं कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो ताकि वे अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकें और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।
चोवा साहू ने सरकार से अपील की है कि वे जल्द से जल्द इस मुद्दे का समाधान करें और प्रभावित किसानों को उनकी क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान सुनिश्चित करें ताकि उन्हें राहत मिल सके और वे अपनी खेती-बाड़ी को पुनः सुदृढ़ कर सकें।