कबीरधाम, 17 अगस्त 2024:- थाना सहसपुर लोहारा पुलिस ने एक महिला के घर में जबरदस्ती घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 16 अगस्त 2024 की रात करीब 8:30 बजे की है, जब पीड़िता अपने घर में अकेली थी।
महिला ने घटना की जानकारी थाना सहसपुर लोहारा में दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 237/24 के तहत धारा 74, 331(6), 296, 351(2), 115(2) बी.एन.एस. के अंतर्गत मामला दर्ज किया।
पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और आज, 17 अगस्त 2024 को उसे न्यायिक हिरासत (ज्युडिशियल रिमांड) पर भेज दिया है।
लोहारा पुलिस की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई की सराहना हो रही है, जिससे समाज में कानून का डर बना रहे और ऐसे अपराधों पर लगाम लग सके।