मुकेश झा (बलौदाबाजार भवानीपुर):- पुलिस थाना गिधपुरी अंतर्गत ग्राम तेलासी निवासी लाल कोसले पिता खोरबाहरा कोसले के घर में घुसकर चोरी थाना प्रभारी नरेश दीवान ने बताया कि 12 अगस्त को थाना आकर प्रार्थी ने बताया कि 6 अगस्त को खाना खाने के बाद रात्रि करीबन 11 बजे मोबाईल को बेड में रखकर सो गये सुबह करीबन 5 बजे उठकर देखा तो आलमारी का दरवाजा खुला था
आलमारी अंदर देखा तो आलमारी में रखे एक जोडी चांदी का ऐठी, 2000 रूपये नगद एवं बेड में रखे मेरा ओप्पो कंपनी का मोबाईल बैड में नहीं था कोई अज्ञात चोर मेरे घर कमरा अंदर घुसकर कुल 22000 रूपये को चोरी कर ले गया हैं। जिस पर अपराध पंजी बध किया गया मुखबिर की सूचना पर संदेही को कड़ी पूछताछ करने के पश्चात चोरी करना स्वीकार किया जिसमें आरोपी अजय पाटले पिता कमलेश पाटले उम्र 28 वर्ष अजय महिलांग पिता मच्छरेज महिलांग उम्र 25 वर्ष जितेन्द्र बंजारे उर्फ लल्ला पिता बुधारूराम बंजारे उम्र 24 वर्ष ग्राम तेलासी को अपराध पंजी बध कर विवेचना में लिया गया तत्पश्चा आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है युक्त कार्रवाई में जगदीप ठाकुर चंद्रशेखर महेश्वरी आरक्षक रविशंकर ध्रुव का विशेष योगदान रहा
घर मे घुसकर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफतार कर भेजा गया जेल
August 15, 2024
Tags :
Share to other apps