कवर्धा, 28 सितंबर 2024:- सर्व नाई समाज ब्लॉक इकाई कवर्धा का संगठन विस्तार शनिवार को जिला सर्व नाई समाज के जिलाध्यक्ष श्री मनहरण श्रीवास के निर्देशानुसार किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष श्री कपिल श्रीवास (जिंदा) की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें कवर्धा, लोहारा, और बोडला इकाई के वरिष्ठ जन और समाज के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अध्यक्ष: कपिल श्रीवास (जिंदा)
उपाध्यक्ष:
रोहित श्रीवास (सोनबरसा)
दिनु सेन (दसरंगपुर)
दुर्गेश श्रीवास (महाराटोला)
राजू श्रीवास (कवर्धा)
सचिव: पद्युम सेन (कवर्धा)
सह-सचिव: दुर्गेश श्रीवास (पिपरिया)
कोषाध्यक्ष: मोनू सेन (डेहरी)
युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष: श्री त्रिलोक श्रीवास (कवर्धा)
संरक्षक मंडल:
राजाराम श्रीवास
बहल श्रीवास
इस बैठक में समाज के कई प्रमुख अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें शामिल हैं:
नंद श्रीवास (उपाध्यक्ष)
दिनेश सेन (मार्गदर्शक)
अश्वनी श्रीवास (जिला सचिव)
मनहरण सेन (जिला कोषाध्यक्ष)
डाकेश्वर श्रीवास (ब्लॉक अध्यक्ष, लोहारा)
तहसील श्रीवास (ब्लॉक अध्यक्ष, बोडला)
होरी श्रीवास (जिला युवा अध्यक्ष)
मेघराज श्रीवास (जिला मीडिया प्रभारी)
इसके साथ ही गणमान्य सामाजिक जन जैसे श्री तिलक श्रीवास, कृष्णा सेन, पवन सेन, बिहारी श्रीवास, जलेश सेन, गोपाल सेन, रामकुमार सेन, पिंटू, अमरनाथ, अवधेश, नंदकुमार सेन, राजेश श्रीवास, और मनहरण सेन सहित बड़ी संख्या में समाज के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर समाज के संगठन को एक नई दिशा देने के लिए योजनाओं पर चर्चा की गई और समाज के विकास में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया।