कवर्धा:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कबीरधाम इकाई कवर्धा के कार्यकर्ताओं ने नवरात्र के दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर 51 कन्याओं का कन्या भोज आयोजित कर माता रानी का आशिर्वाद प्राप्त किया।
ज्ञात हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कबीरधाम के कार्यकताओं द्वारा प्रत्येक वर्ष नवरात्र के अवसर पर विभिन्न सेवा कार्य के साथ साथ समस्त इकाईयों में कन्या भोज का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में कवर्धा इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद वाचनालय कवर्धा में भोज का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
अभाविप के नगर मंत्री गजाधर वर्मा ने कहा कि मां की भक्ति आराधना का पर्व नवरात्र समस्त मानव समाज के लिए शुभकारी हों अभाविप कवर्धा द्वारा कन्याओं का पूजन करतें हुए भोज कराकर श्रृंगार भेट करते हुए अभाविप के समस्त कार्यकर्ताओं के ऊपर आशिर्वाद बनाएं रखने की कामना किया।
उक्त कन्या भोज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजनांदगांव विभाग प्रमुख रामशरण चन्द्रवंशी नगर अध्यक्ष अश्वनी श्रीवास नगर मंत्री गजाधर वर्मा नगर सहमंत्री परमेश्वर साहू उदय तिवारी मनीष यादव प्रेमलाल गोपाल सिंह शिवा साहू कुंती साहू गुरु नारायण पूनम,पायल,अंजू, संजना, अश्वनी,मधू, रुपेश दिपेश, गिरीराज एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी कार्यकर्ता उपस्थित थे।