मानिकपुर: - शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला मानिकपुर में शिक्षक एवं पालक संघ का मेगा बैठक अत्यंत उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के छायाचित्र पर पूजन-अर्चन से हुआ, जिसके पश्चात बैठक में शाला से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई।
बैठक के दौरान उपस्थित ग्रामवासियों ने शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला मानिकपुर द्वारा किए गए कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि शाला की प्रगति निरंतर बनी रहे।
इस अवसर पर शाला के छात्राओं द्वारा मेंहदी और चित्रकारी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ये प्रतियोगिताएं शाला की सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थीं।
बैठक के समापन पर सभी ने अपने विचार व्यक्त किए और शाला के उज्जवल भविष्य की कामना की।