बलौदाबाजार (भवानीपुर):- विकासखंड पलारी के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र तमोरी और गिधपुरी में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकर्ता और सहायिकाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग, पलारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा, आंगनबाड़ी केंद्र की अन्य कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं - हिना ढीढी, बुधवतीन ढीढी, चंद्रिका निषाद, जमुना बंजारे, मेनका साहू, मन्नू महलांगे, उमा ढीढी, और महेश्वरी को भी ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने श्रीफल और तिलक लगाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सरपंच सोनू राम साहू, शिक्षक खेमराज कनौजे, बंधन बघेल, जीवनलाल, चोखे साहू, दीनानाथ, मनहरण वर्मा, जितेंद्र शर्मा, जीनत बजारे, राजकुमार सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, और शिक्षक उपस्थित थे।
सम्मान समारोह के जरिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के प्रयासों को मान्यता दी गई, जो बच्चों के पोषण, शिक्षा और विकास के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दे रहे हैं।